नवरात्रि के 9 खास नियम उपवास कर रहे हैं तो ध्यान रखें
नवरात्रि के मौके पर भक्त सच्चे मन से मां की आराधना एवं पूजन विधि विधान से करते हैं और माता रानी को प्रसन्न करते हैं माता के दिनों में भक्तगण माता के नौ रूपों की अलग-अलग उपासना करके माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इस नवरात्रि के पर्व को परम पावन माना जाता है हिंदू वैदिक सनातन धर्म में नवरात्रि को एक विशेष दर्जा प्राप्त है अगर आप उपवास कर रहे हैं तो नवरात्रि के इन 9 नियम का पालन अवश्य करें इसे हर एक माता रानी के भक्तों को पता होना चाहिए यदि आप नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो आपको 9 खास नियम का पालन करना चाहिए
1/पूजा पाठ के मंत्र उच्चारण में गलतियां ना हो इसका ध्यान रखें/
2/पूजा स्थल और घर में गंदगी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए/
3/व्रत रखने वाले व्यक्ति को गंदे या बिना स्नान के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए/
4/नवरात्रि व्रत के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए/
5/मांस मदिरा पान का सेवन सहवास आज नहीं करना चाहिए व्रत के दौरान घर में कोई दूसरा सदस्य भी ऐसा ना करें/
6/निराहार रह रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन फलाहार के नियमों का पालन करें बार-बार फल नहीं खाए फल सिर्फ दो वक्त ही खाएं/
7/खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए कुट्टू का आटा समारी के चावल सिंघाड़े का आटा साबूदाना सेंधा नमक फल आलू मूंगफली का सेवन करें/
8/अगर दुर्गा चालीसा मंत्र सप्तशती पाठ या चंडी पाठ पढ़ रहे हैं तो इसके नियमों का पालन करें पढ़ते हुए बीच में किसी दूसरे से बात ना करें/
9/नवरात्र में व्यक्ति को दाढ़ी नाखून वह बाल नहीं कटवाने चाहिए सभी माता के भक्तों को जय माता दी महेश भाई तत्रिक गुरु जी